‘बिग बॉस 16’ में सुम्बुल तौकीर वसूलती हैं सबसे मोटी रकम, जानें एक्ट्रेस की फीस

टीवी इंडस्ट्री (Tv Industry) पर ‘बिग बॉस 16 (Big Boss 16)’ का एक अलग ही क्रेज है. इस बेहतीन रियल्टी शो (Realty Show) को पसंद करने वाले इसे बहुत ही चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं और इसके साथ जब सलमान खान (Salman Khan) के जैसा दिग्गज स्टार शो को होस्ट करता है तो शो में चार चांद लग जाते हैं लेकिन क्या कभी इस बात पर ध्यान गया है कि ‘बिग बॉस 16’ के घर में तहलका मचाने वाले इन कंटेस्टेंट को कितनी फीस मिलती है.

टीना दत्ता (Tina Datta)

मशहूर टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता का नाम बिग बॉस 16 के सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले कंटेस्टेंट में नाम लिया जाता है. आपको बता दें कि ये अदाकारा हर हफ्ते आठ से नौ लाख रुपए चार्ज करती हैं.

निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)

निमृत कौर अहलूवालिया को टीवी के पर्दे पर छोटी सरदारनी के नाम से जानी जाती है. ये शानदार एक्ट्रेस आठ लाख रुपए हर हफ्ते वसूलती हैं.

सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)

बिग बॉस 16 के घर आए दिन धमाल मचाने वाली सुम्बुल तौकीर खान भी बिग बॉस के घर में अलग ही धमाल मचाती हुई नजर आती हैं. सुम्बुल को हर हफ्ते 12 लाख रुपए मिलते हैं जो कि बिग बाॉस 16 के घर के तमाम कंटेस्टेंट से ज्यादा हैं.

एमसी स्टेन (MC Stan)

ग्लैमर वर्ल्ड के मशहूर रैपर एमसी स्टेन बिग बॉस के घर में खूब धमाल मचाते हैं और वो सात लाख रुपए की भारी फीस लेते हैं.

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता (Priyanka Chahar Choudhary and Ankit Gupta)

मनोरंजन जगत की मशहूर जोड़ी प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता हर हफ्ते पांच और सात लाख रुपए चार्ज करती हैं.

अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik)

बिग बॉस 16 में अपना अलग ही रंग दिखाने वाले अब्दु रोज़िक को इस शो के जरिए एक नया मौका मिला है और उन्हें हर हफ्ते के लिए तीन से चार लाख रुपए दिए जाते हैं.

साजिद खान और शिव ठाकरे (Sajid Khan and Shiv Thakare)

साजिद खान और शिव ठाकरे को बिग बॉस 16 के घर में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पांच-पांच लाख रुपए मिलते हैं.

यह भी पढे –

जूसर mixer के बिना भी आराम से निकाल सकते हैं अनार का जूस, जानिए जूस निकलने का ये तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *