घुटनों में दर्द होने का कई कारण हो सकता है. खासतौर पर बदलते मौसम और सर्दियों के सीजन में घुटनों में दर्द की परेशानी हो सकती है. अगर आपको सामान्य कारणों से घुटनों में दर्द हो रहा है तो इस स्थिति में आप घरेलू उपचार अपनाकर घुटनों के दर्द का इलाज कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार बताएंगे जिससे घुटनों के दर्द को जल्द से जल्द दूर किया जा सकता है.
मेथी दाने से दर्द करें दूर
घुटनों में दर्द की समल्या को दूर करने के लिए मेथी का दाना प्रभावी हो सकता है. इसके लिए आधा चम्मच मेथी पाउडर लें. इसे सुबह और शाम में गर्म पानी ले साथ लें. इसके अलावा मेथी दाने को भिगोकर चबाकर खाएं.
हल्दी दूध है फायदेमंद
घुटनों और जोड़ों के दर्द की परेशानी को कम करने के लिए हल्दी वाला दूध पिएं. इसके लिए 1 गिलास गर्म दूध लें. इसमें 1 चुटकी हल्दी पाउडर मिक्स करें. इसके बाद इसे सोने से पहले पिएं.
अदरक से दर्द होगा दूर
घुटनों के दर्द से आराम पाने के लिए अदरक का इस्तेमाल करें. सर्दी के दिनों में होने वाले घुटनों के दर्द को कम करने के लिए आप अदरक की चाय, अदरक का अचार, अदरक का पानी पी सकते हैं. इसके अलावा अदरक को पीसकर घुटनों पर लगाएं.
एलोवेरा से घुटनों के दर्द से पाएं राहत
घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. इससे घुटनों की सूजन कम होगी. इसका इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल में थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिक्स करें. इसके बाद इसे दर्द से प्रभावित हिस्से पर लगाएं.
यह भी पढे –