बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार तीखे बयान दे रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के तेवर अब भी नरम नहीं पड़े हैं, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि इस मामले को उनकी पार्टी को देखना है, वह ऐसे लोगों की बातों को नोटिस भी नहीं करते हैं ।
श्री कुमार ने पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के शिखंडी वाले बयान पर मंगलवार को पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा,” ऐसे लोगों की बातों को मैं कभी नोटिस भी नहीं करता । यह उनकी पार्टी (राजद) का अंदरूनी मामला है । यदि कोई नेता कुछ बोलता है तो इसे देखना उनकी पार्टी का काम है । हम लोग महागठबंधन के तहत अच्छे से काम कर रहे हैं ।”
उधर दिल्ली से पटना पहुंचे राजद नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत पर कहा कि महागठबंधन नेतृत्व के खिलाफ बयान देना गलत है । बिहार में यह गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ बना है और यदि कोई नेता इसके खिलाफ बोलता है तो इसका साफ अर्थ है कि वह भाजपा की नीतियों का सीधे समर्थन कर रहा है ।
श्री यादव ने कहा कि दिल्ली में हुए राष्ट्रीय जनता दल के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित किया गया था कि गठबंधन के संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव या विधायक दल के नेता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को छोड़कर कोई भी बयान नहीं देगा, लेकिन इसके बावजूद ऐसा हो रहा है । उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं ।
वहीं, श्री सुधाकर सिंह का आज भी मुख्यमंत्री पर हमला जारी रहा और उन्होंने कैमूर में कहा कि यदि सरकार मंडी व्यवस्था को लागू कर दे तो वह जिंदगी भर उनके खिलाफ मुंह बंद कर लेंगे । उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि हाथ में कटोरा लेकर हम दिल्ली जाते हैं लेकिन मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा कभी भी देखा कि हाथ में कटोरा लेकर विशेष राज्य का दर्जा मांगने वाले 350 करोड़ रुपए के विमान में घूमने की इच्छा रखते हैं ।