नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): सुदेवा दिल्ली ने गुरुवार को आई-लीग 2022-23 में मोहम्मदन एससी के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर सीजन का अपना पहला अंक अर्जित कर लिया। छत्रसाल स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में आखिरी मिनटों तक किसी टीम ने गोल नहीं किया था, लेकिन सुदेवा ने 86वें मिनट में थेको कार्लोस पाओ के गोल से अपना खाता खोला, जबकि मोहम्मदन ने इंजरी टाइम में एबिओला डौडा (90+2 मिनट) के गोल से बराबरी कर ली।
सुदेवा के लिये आई-लीग का यह सीजन एक बुरे सपने जैसा गुजर रहा था लेकिन शंकरलाल चक्रबर्ती के कोच बनते ही दिल्ली के क्लब ने अपना पहला अंक अर्जित कर लिया। आधिकारिक समय समाप्त होने से सिर्फ चार मिनट पहले पाओ ने फ्रांसिस न्वान्कवो के क्रॉस से गोल करके सुदेवा के लिये यह अंक सुनिश्चित किया। सुदेवा के पास 1-0 से मैच जीतकर तीनों अंक हासिल करने का अवसर था, लेकिन इंजरी टाइम के गोल ने उनसे यह मौका छीन लिया।
सुदेवा ने आखिरी मिनटों में समय बर्बाद करने का प्रयास किया लेकिन फज़लुर रहमान ने चतुराई के साथ क्रॉस मारकर बॉल को बॉक्स में पहुंचाया, जिसे डौडा ने नेट में डालकर स्कोर 1-1 कर दिया। सुदेवा ने इस ड्रॉ के साथ आई-लीग में अपना पहला अंक हासिल कर लिया, हालांकि वह अब भी तालिका में सबसे नीचे 12वें स्थान पर है जबकि मोहम्मदन नौ मैचों में 11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: कोराना और दवाओं के अत्यधिक सेवन ने अमेरिकी जीवन प्रत्याशा को 1996 के बाद से सबसे कम कर दिया