टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की डेढ़ साल की बेटी जियाना पर उठ रहे ऐसे सवाल,जानिए

‘मेरे अंगने में’ फेम एक्ट्रेस चारु असोपा सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली टीवी सेलेब्स में से एक हैं, जिनके व्लॉग्स मिनटों में वायरल हो जाते हैं. वह अपनी लाइफ से जुड़े हर अपडेट को फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. कभी-कभी वह ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं.

चारु असोपा ने पति राजीव सेन के साथ 1 नवंबर 2021 को एक बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम जियाना है. चारु और राजीव की बेटी डेढ़ साल की हो गई है. जियाना अपनी क्यूटनेस के चलते लाखों दिलों को जीत चुकी है. राजीव और चारु के व्लॉग्स में जियाना सारा ध्यान खींच ले जाती है.

चारु असोपा ने यूट्यूब पर एक लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है. व्लॉग की शुरुआत में जियाना को अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जा सकता है. आखिर में जियाना के न बोलने को लेकर सवाल करने वालों को चारु ने जवाब दिया. चारु ने कहा, “बहुत दिनों से मुझे कमेंट्स आ रहे हैं कि जियाना बात क्यों नहीं करती है? वह बोलती क्यों नहीं है? अरे आप लोग रिलैक्स करिए.

चारु ने आगे कहा, “ऐसा नहीं है कि जियाना कुछ नहीं बोलती है. वह मम्मा, पापा सब बोलती है. मैं 24 घंटे में आपको कुछ मिनट दिखाती हूं, उसका मतलब ये नहीं कि वह उसी में सब बोले. मैं ऐसे टाइम पर शूट करती हूं, जहां पर मुझे उसका कोई काम नहीं करना पड़ता है.” एक्ट्रेस ने बताया कि अभी वह फ्री हैं और वह पूरा समय जियाना को देती हैं. .

चारु ने ये भी कहा कि उनकी बेटी बहुत इंटेलीजेंट है. वह एक माइंड गेम भी खेलती हैं, जिसे देख वह खुद हैरान हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जैसे किसी की प्रेग्नेंसी जर्नी सेम नहीं होती है, मदरहुड भी सेम नहीं होता है.

यह भी पढे –

गोल गप्पे भी सेहत के लिए है फायदेमंद? कई बीमारियों का कर सकते हैं इलाज,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *