मजेदार जोक्स: अजनबी पूजा आधी रात को बिहारी वकील

अजनबी पूजा आधी रात को बिहारी वकील को फोनकर बोली…
लड़की-आप मेरा फ्रेंड बनेंगे
बिहारी वकील-हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है
पूजा-धारा
बिहारी वकील-कौन सी धारा 144 या 145
पूजा ने तुरंत फोन काट दिया…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़का इंटरनेट पर सर्च करते हुए लिखता है।
‘हाऊ टु इंप्रेस अ गर्ल इफ वीक इन इंग्लिश जवाब मिला…
ओए, सुधर जाओ, खेती बाड़ी कर लेओ जेमे फायदा,
मोड़ी पटावे में कछु नाई धरो, जायदाद बिक जेहे जे चक्करन मा, और जूता पडि़हैं, वै अलग।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू- क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
मोनू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मैनेजर- क्या कोई बता सकता है कि ऑनलाइन खाना
बेचने वाली कंपनियां कैसे सफल हुईं?
पिंकू- इसका क्रेडिट लाखों युवतियों द्वारा बनाए
गए घिया, टिंडा, लौकी और तोरई को जाता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है।
पत्नी- हां जरूर, क्यों नहीं…
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू – पापा तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
पापा- बेटा तू तो करोड़ों का है…
पिंकू- तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर पापा ने पिंकू पर की चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुमसे कोई मिलने क्यों नहीं आता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *