बदलते वक्त के साथ अब लोग फिटनेस को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए हैं। हर कोई चाहता है वो ना केवल चुस्त और दुरुस्त हो बल्कि उसका पेट भी एकदम फ्लैट हो। हालांकि खानपान की कई आदतों की वजह से पेट का बाहर निकलना आम बात है। पेट के बाहर निकलने की सबसे अहम वजह पेट में चर्बी का जमा होना है। अगर आप पेट में जमा होने वाली इस चर्बी से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों का सेवन बंद करना होगा। ऐसा करके आपके फ्लैट टमी की चाहत पूरी हो सकती है।चलिये जानते हैं फ्लैट टमी के लिए पाने के लिए क्या करे:
कम से कम इस्तेमाल करें चीनी
चीनी का इस्तेमाल कम से कम करें। चीनी का ज्यादा इस्तेमाल शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसके साथ ही इसका कनेक्शन पेट की चर्बी से जुड़ा हुआ होता है। वैसे तो शुगर का इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर देना मुनासिब नहीं है लेकिन कोशिश करें कि चीनी का इस्तेमाल कम से कम ही करें। इसकी जगह आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ना खाएं पैक्ड फूड
आजकल युवाओं में पैक्ड फूड का चलन सबसे ज्यादा बढ़ गया है। पैक्ड फूड खाने में तो लाजवाब होते हैं लेकिन क्या आपको ये पता है इन फूड्स में ट्रांस फैट प्रचुर मात्रा में होता है। ट्रांस फैट इन पैक्ड फूड्स की शेल्फ लाइफ को बढ़ाने में मदद करते हैं। यही ट्रांस फैट पेट की चर्बी को बढ़ाने में जिम्मेदार होते हैं।
पनीर से बना लें दूरी
कई लोगों को पनीर इतना ज्यादा पसंद होता है कि वो इसे कच्चा भी खा लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है पनीर में सैचुरेडिट फैट होता है। जिसका असर ये हो सकता है कि आपके पेट पर चर्बी जमा हो जाए। ऐसे में हो सके तो पनीर का सेवन कम से कम करें।
अधिक फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से बचें
उन डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें जो पूर्ण वसा वाले होते हैं। इन प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से पेट में एक्स्ट्रा चर्बी जमा हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
जानें महिलाओं के लिए ब्रेस्टफीडिंग किस तरह हो सकता है फायदेमंद