मजेदार जोक्स: पढाई शुरू कर दो

मास्टर-पढाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
पिंटू- मैं तो खूब पढाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर-बता ताजमहल किसने बनाया
पिंटू-मिस्त्री ने
मास्टर-अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पिंटू-ठेकेदार ने बनवाया होगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़कियों और लड़कों की आदत-
खाना खाने के बाद लड़कियां टिशू पेपर से इतने प्यार से मुंह पोंछती हैं
कि कहीं होंठ उखड़ के टिशू पेपर के साथ ना आ जाएं।
और लड़के ऐसे साफ करते कि जैसे दीवार पर रेगमाल रगड़ना हो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जलन की शिकायत लेकर एक खूबसूरत लड़की देहाती डॉक्टर के पास जाकर बोली…
लड़की- मेरे चेहरे में जलन हो रही है।
डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा।
लड़की- एक्स रे में क्या होता है?
डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है…
लड़की- 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं।
डॉक्टर बेहोश!!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: भारत की सबसे खतरनाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *