स्टार कपल धीरज धूपर और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा ने पहली बार अपने बेटे जैन धूपर का चेहरा रिवील कर दिया

टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और विन्नी अरोड़ा (Vinny Arora) कुछ महीने पहले ही माता-पिता बने थे. कपल ने बेबी के जन्म के बाद से ही उसे लाइमलाइट से दूर रखा था, लेकिन अब क्रिसमस डे (Christmas Day 2022) के मौके पर दोनों ने अपने बेटे के चेहरा फैंस को दिखा दिया है.

धीरज-विन्नी ने दिखाया बेटे का चेहरा

25 दिसंबर 2022 को धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने अपने बेटे का सोशल मीडिया पर फैंस से परिचय कराया है. उन्होंने इंस्टा हैंडल पर एक तस्वीर भी शेयर की है. फोटो में नन्हे जैन (Dheeraj Dhoopar Son Name Zayn) सांता क्लॉस की ड्रेस में बेहद क्यूट लग रहे हैं. उन्होंने अपनी क्यूट सी मुस्कुराहट से सभी का दिल जीत लिया है.

सेलेब्स ने लुटाया प्यार

धीरज धूपर के बेटे की ये तस्वीर जब से सोशल मीडिया पर सामने आई है, फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. टीवी सेलिब्रिटीज भी धीरज के बेबी की ये तस्वीर देख रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए. अंजुम फकीह ने कहा, “क्रिसमस डे पर हमारे लिए सबसे अच्छा गिफ्ट.” श्रद्धा आर्या ने कमेंट में ‘Awww’ लिखा है.

धीरज-विन्नी शादी के 6 साल बाद बने थे पैरेंट्स

धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने 10 अगस्त 2022 को अपने बेटे जैन का स्वागत किया था. उन्हें शादी के 6 साल बाद माता-पिता बनने का आशीर्वाद मिला. कपल ने लॉन्ग टर्म डेटिंग के बाद साल 2016 में शादी की थी. कपल फैंस के साथ हमेशा कनेक्टेड रहता है.

यह भी पढे –

गलती से भी इन 5 चीज़ों का ना करें सेवन सर्दी जुखाम में , पड़ सकते हैं लेने के देने

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *