बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिलहाल डायरेक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने सुशांत सिंह को याद करते हुए खुलासा किया कि एक्टर की मौत ने उन्हें पछतावा कराया कि उन्होंने अभय देओल के बारे में जो कहा था वह सही नहीं था.
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा, “बीमारी की वजह से मुझे बहुत सी चीजों को समझने में डेढ़ साल लग गए. मैं पहले बहुत रिएक्टिव हुआ करता था. मैं गुस्से में कुछ चीजें बोल देता था. यह महसूस करने में कुछ समय लगा कि मैं लोगों से भरे कमरे में चिल्ला रहा हूं जहां हर कोई चिल्ला रहा है और कोई भी मेरी या एक-दूसरे की बात नहीं सुन रहा है.
अपने अनफ़िल्टर्ड बिहेवियर और ईमानदारी के लिए जाने जाने वाले अनुराग अक्सर विवादों में भी फंसे हैं. हालांकि अब उन्होंने अपने वर्ड्स और ओपिनियन को कम करने का फैसला किया है. वह कहते हैं, “मैं उस (मेरे वर्जन) से पीछे हट गया और खुद से पूछा कि मैं चीजों पर रिएक्ट क्यों कर रहा हूं और मुझे क्या परेशान कर रहा है.
अनुराग कश्यप ने अभय के नखरे को लेकर की थी बात
वहीं इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने अभय देओल को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “किसी ने एक आर्टिकल लिखा था कि अभय देओल जैसे अच्छे एक्टर फिल्में क्यों नहीं कर रहे हैं? तब मैंने अभय के साथ अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की और कहा था कि उसने मेरी एक फिल्म के दौरान नखरे दिखाए थे.
कश्यप ने खुलासा किया जून 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने उन्हें अभय देओल को फोन करने और माफी मांगने के लिए मजबूर किया था. अनुराग ने कहा, “जिस दिन SSR के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने मुझे बहुत बुरा महसूस कराया. उससे तीन हफ्ते पहले, किसी ने मुझसे कहा था कि वह मुझे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था क्योंकि वह मुझसे बात करना चाहता था. लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि उसने (सुशांत) मेरी एक फिल्म नहीं की थी. मुझे इस बात का आज भी पछतावा है कि मैं उससे क्यों नहीं मिला था.
अनुराग ने आगे कहा कि, “मैंने उससे कहा कि वह मुझ पर चिल्ला सकता है. लेकिन मैं चाहता था कि वह मुझे बताए कि वह ठीक है. उस एपिसोड ने मुझे यह भी अहसास कराया कि मुझे हर चीज के बारे में बोलने की जरूरत नहीं है. मुझे पता चला कि वह अभी भी परेशान है लेकिन मैं उससे दोबारा माफी मांगने के लिए तैयार हूं. मैं उनसे दस बार माफी मांग सकता हूं.
यह भी पढे –