एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ दुनियाभर में देश का मान बढ़ा रही है. हाल ही में इस फिल्म ने मनोरंजन जगत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड को अपने नाम किया है. ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को एकेडमी अवार्ड्स के 95वें संस्करण में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर से नवाजा गया है. इस सफलता का भारतीय इंडस्ट्री से लेकर हर कोई जश्न मना रहा है. ‘आरआरआर’ की सफलता के बाद से इस फिल्म के सीक्वल का भी हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है जिस पर राजामौली ने एक बड़ा बयान दिया है.
ऑस्कर के बाद हुई पार्टी में एक मीडिया संस्थान ने जब एसएस राजामौली से पूछा गया कि अब आप ऑस्कर जीत चुके हैं, तो क्या अब फिल्म की स्क्रीप्ट पर तेजी से काम करेंगे. इस पर निर्देशक ने कहा, ‘बिल्कुल, ये जीत स्क्रीप्ट में तेजी लाएगी, फिल्म पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. वहीं, पिछले साल जब उनसे पूछा गया था तब उनका कहना था कि उन्होंने फिल्म का सीक्वल बनाने को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है.
बता दें, ‘आरआरआर’ 2022 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल ही. दुनियाभर में ‘आरआरआर’ को लोगों ने पसंद किया. फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आए थे. वहीं फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन का भी अहम रोल देखने को मिला था.
एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर जहां देश का मान बढ़ाया है तो वहीं अब इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे फैंस इसे लेकर और उत्साहित हो गए हैं. खैर देखना होगा कि अब ‘आरआरआर 2’ का इंतजार कब खत्म होता है.
यह भी पढे –
नींद नहीं आती है और पाचन भी है खराब कहीं आप क्रॉनिक स्ट्रेस से तो पीड़ित नहीं,जानिए