मनोज बाजपेयी की ‘गुलमोहर’ पर एसएस राजामौली और प्रभास ने किया रिएक्ट

मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की ‘गुलमोहर’ ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है. इस फिल्म में शर्मिला टैगोर भी नजर आ रही हैं जिसे लेकर फैंस खासा उत्साहित हैं. 12 साल के लंबे गैप के बाद शर्मिला टैगोर ने कमबैक किया है. ‘गुलमोहर’ को लेकर फैंस ही नहीं बॉलीवुड से लेकर दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी एक्साइटेड हैं. प्रभास से लेकर एसएस राजामौली ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बता दें, ‘गुलमोहर’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसके ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिला. हाल ही में हुई ‘गुलमोहर’ की स्क्रीनिंग पर भी तमाम बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी और फिल्म की जमकर तारीफ की. वहीं अब निर्देशक एसएस राजामौली और अभिनेता प्रभास ने इस फिल्म को शानदार बताया है. राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म की तारीफ के साथ मनोज बाजपेयी की दमदार अदाकारी की सराहना की हैं.

60-70 के दशक की एक्ट्रेस शर्मिला टौगोर ने कई शानदार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के दर्शकों के दिलों पर राज किया है. आखिरी बार साल 2021 में वो ‘ब्रेक के बाद’ में नजर आई थीं. इस फिल्म के बाद उन्होंने लंबा ब्रेक ले लिया. अब शर्मिला टैगोर की इस फिल्म से वापसी को लेकर उनके फैंस में काफी उत्साह है. एक्ट्रेस का ‘गुलमोहर’ में दमदार रोल देखने को मिल रहा है.

राहुल वी चित्तेला निर्देशक फिल्म ‘गुलमोहर’ 3 मार्च 2023 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा शर्मिला टैगोर, सूरज शर्मा, सिमरन और उत्सव झा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.

यह भी पढे –

आलू को लेकर कहा जाता है कि इसको खाने से मोटापा बढ़ता है, लेकिन क्या यह बात सच है,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *