प्रिटोरिया (एजेंसी/वार्ता): दक्षिण अफ्रीका के बोक्सबर्ग शहर में शनिवार को एक ईंधन टैंकर में हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य झुलस गये। बोक्सबर्ग में संचालित एंबुलेंस सेवा एमर-जी-मेड ने कहा कि एलपीजी ले जा रहे एक टैंकर में टक्कर के बाद आग लग गई और टैंकर में जबरदस्त विस्फोट हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कई लोग झुलस गये हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के ऑनलाइन समाचार पत्र ‘टाइम्सलाइव’ ने आपातकालीन सेवाओं के हवाले से कहा,“ टैंकर एक रेलवे पुल के नीचे फंस गया और उसमें विस्फोट हो गया, जिससे पुल पूरी तरह से नष्ट हो गया।” अखबार ने कहा कि विस्फोट से आसपास के इलाकों के कई घर और एक अस्पताल को भी नुकसान पहुंचा है।
एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: मोदी ने साझा की पिछले महीने ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर आधारित पुस्तिका