साउथ के वेटरन एक्टर सरथ बाबू की तबियत खराब बताई जा रही है. रविवार दोपहर को खबर आई थी कि 71 साल के साउथ स्टार को गंभीर हालत में गाचीबोवली के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सरथ बाबू वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
न्यूज एजेंसी आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे सरथ बाबू को 20 अप्रैल को बेंगलुरु से हैदराबाद लाया गया था और एआईजी अस्पताल भर्ती कराया गया था. एक्टर का मल्टी ऑर्गेन डैमेज के लिए इलाज चल रहा है. सरथ बाबू सेप्सिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे . इसमें किडनी, फेफड़े, लिवर और अन्य अंगों के फंक्शन पर असर पड़ता है.
सेप्सिस को ब्लड पॉइजनिंग भी कहा जाता है. जिसमें इंफेक्शन होने पर इम्यून सिस्टम पर रिएक्शन होता है. अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो यह मल्टी ऑर्गन फेल्योर का कारण बन सकता है और घातक हो सकता है. हाल के हफ्तों में उन्हें दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले एक्टर को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सरथ बाबू का असली नाम सत्यम बाबू दीक्षितुलु है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1973 में एक तेलुगु फिल्म से की थी. वह मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. सरथ ने कुछ कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया. उन्हें सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर के लिए नौ बार नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
आंध्र प्रदेश के रहने वाले सरथ बाबू कभी एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहते थे. हालांकि आईसाइट की समस्या की वजह से उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका. वहीं उनके पिता चाहते थे कि वे अपने बिजनेस में शामिल हों लेकिन अपनी मां के सपोर्ट से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की और खुद को एक अभिनेता के रूप में स्थापित किया और नाम, शोहरत और पैरा कमाया.
यह भी पढे –
फिल्मों में किसी भी तरह के रोल कर सकते हैं अभिषेक बच्चन,जानिए