Sonam Kapoor पर चढ़ा फिट होने का बुखार,मां बनने के बाद

बेटे के जन्म के 4 महीने बाद ही फिट हुईं सोनम
मां बनने के बाद भी सोनम कपूर का फिट रहने का जुनून कम नहीं हुआ है, एक्ट्रेस ने 20 अगस्त, 2022 को अपने फर्स्ट बेबी को जन्म दिया था. आनंद आहूजा से शादी के 4 साल बाद सोनम ने मां बनने का फैसला किया था. प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस का कुछ वजन बढ़ा गया था. इसके लिए अब वह वापस फिगर मेंटेन करने की कोशिश कर रही हैं.
बेबी को जन्म देने के चार महीनों के अंदर ही सोनम वापस फिटनेस में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने गजब ट्रांसफॉरेमेशन से सभी को चौंका दिया है.

बच्चे को जन्म देना है एक स्वार्थी फैसला
37 साल की एक्ट्रेस ब्लैक ब्रालेट के साथ श्रग, जॉगर्स पैंट और शूज में फिट नजर आ रही थीं. सोनम के लेटेस्ट वीडियो न्यू मॉमी एक्ट्रेसेस के लिए इंस्पिरेशन का काम करेंगे. इससे पहले सोनम ने बेबी के आने के बाद कई फैशन इवेंट्स में भाग लिया है.

वोग इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, ‘नीरजा’ एक्ट्रेस ने मदरहुड अपनाने के बारे में बात करते हुए कहा कि मां बनना एक निजी और स्वार्थी फैसला है. सोनम ने कहा, ‘प्राथमिकताएं बदलती हैं और मुझे लगता है कि बच्चा मेरा बन जाएगा. इस मामले की सच्चाई ये है कि उन्होंने इस दुनिया में आना नहीं चुना. आपने उन्हें यहां लाने का फैसला किया है, इसलिए यह बहुत स्वार्थी फैसला है.”

बता दें कि, सोनम कपूर और आनंद आगूजा ने साल 2018 में शादी की थी. शादी के 4 साल बाद कपल ने अपने बच्चे का वेलकम किया था. फिलहाल दोनों बेटे के आने से काफी खुश हैं.

यह भी पढे –

शरीर के लिए बेहद जरूरी है नमक, कम हो जाने पर हो सकती है गंभीर बीमारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *