अपनी खूबसूरत मुस्कान से दर्शकों के दिल में एक खास बनाने वाली सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों खुशी के सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली वेबसीरीज (Web Series) ‘दहाड़ (Dahaad)’ के जरिए ओटीटी पर डेब्यू (OTT Debut) करने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इसके साथ एक्ट्रेस (Actress) की इस वेबसीरीज को एक बहुत ही शानदार उपलब्धि भी मिल गई है.
सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग वेबसीरीज ‘दहाड’ का प्रीमियर बर्लिन इंटरनेशलन फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा. सोनाक्षी सिन्हा ने इस खबर को खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि ”दहाड’ की दहाड़ बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गूंजेने वाली है क्योंकि ये सीरीज़ इस फेस्टिवल में प्रीमियर करने वाली पहली इंडियन वेबसीरीज बन गई है. इस सीरीज का हिस्सा बनने पर प्राउड महसूस कर रही हूं और वर्ल्ड हमीरी दहाड़ सुनने का ज्यादा वेट नहीं करेगा.’
सोनाक्षी सिन्हा की ‘दहाड’ में एक्ट्रेस एक पुलिस ऑफिसर का रोल करती हुई नजर आएंगी. सीरीज की स्टोरी राजस्थान के छोटे से शहर पर बेस्ड होगी, जहां पब्लिक टॉयलेट्स में कई औरतों की लाश पाई जाती है. इस केस को सॉल्व करने की जिम्मेदारी को सोनाक्षी सिन्हा निभाती हुई दिखेंगी. एक्ट्रेस की इस वेबसीरीज को फिल्म इंडस्ट्री की टॉप फिल्म डायरेक्टर्स में शामिल रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने किया है.
‘दहाड़ (Dahaad)’ में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के अलावा विजय वर्मा (Vijay Varma) और गुलशन देवैया (Gulshan Deviah) भी अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. एक्ट्रेस की इस सीरीज का उनके फैंस को बेसब्री से वेट है.
यह भी पढे –
Coffee एनर्जी देने के साथ-साथ आपका वजन भी घटाने में सहायक है,जानिए कैसे