मजेदार जोक्स: बेटा इंटर के बाद आगे क्या करोगे

फूफा जी: बेटा इंटर के बाद आगे क्या करोगे..

भतीजा: बीटेक के लिए फॉर्म डाल रहा हूं, देखो क्या होता है..

फूफा जी: अगर रैंक अच्छी नहीं आई तो..

भतीजा: तो फिर कहीं से सिंपल ग्रेजुएशन कर लेंगे..

फूफा जी: अच्छा मान लो इंटर में बाई चांस लटक गए तो?

भतीजा: तो फिर एक मर्डर करेंगे, एक रिश्तेदार का.. हमारी कुण्डली में लिखा है..😜😂😂😂😛🤣

 

******************************************************************

रवि मोबाइल कम्पनी में नौकरी लेने गया तो पहले ही सवाल का जवाब देने पर उसको भगा दिया गया!
सवाल: सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
रवि: कार्टून नेटवर्क!😜😂😂😂😛🤣

 

******************************************************************

एक शराबी छत पर से नीचे गिर गया,
सब लोग भागे आए और पूछने लगे के क्या हुआ?
शराबी : “पता नही भाई … मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूँ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ ???
रवि: पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है ???
रवि: बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक
होने पर सीधे अकाऊंट में आएंगे !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रवि पब्लिक टाय्लेट में बैठा था कि
अचानक साथ वाले टाय्लेट से आवाज़ आई:
“क्या हाल है ??”
रवि`: घबरा कर: “ठीक हू..”
फिर आवाज़ आई: “क्या कर रहे हो??”

रवि: “भाई जो सब यहाँ करते हैं..”
फिर आवाज़ आई:” मैं आ जाऊं ??”
रवि: परेशन हो गया और जल्दी से बोला:
“नही नही मैं अकेला ही ठीक हू..”
फिर आवाज़ आई:

“अच्छा यार मैं तुम्हें बाद में कॉल करता हू..
अभी कोई उल्लू का पठा साथ वाले टाय्लेट से मेरी हर बात का जवाब दे रहा है !!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एग्जाम में टीचर ने सारे छात्रों को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *