मजेदार जोक्स: बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ

पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ ???
राजू : पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है ???
राजू : बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक
होने पर सीधे अकाऊंट में आएंगे !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू पब्लिक टाय्लेट में बैठा था कि
अचानक साथ वाले टाय्लेट से आवाज़ आई:
“क्या हाल है ??”
राजू`: घबरा कर: “ठीक हू..”
फिर आवाज़ आई: “क्या कर रहे हो??”
राजू: “भाई जो सब यहाँ करते हैं..”
फिर आवाज़ आई:” मैं आ जाऊं ??”
राजू: परेशन हो गया और जल्दी से बोला:
“नही नही मैं अकेला ही ठीक हू..”
फिर आवाज़ आई:

“अच्छा यार मैं तुम्हें बाद में कॉल करता हू..
अभी कोई उल्लू का पठा साथ वाले टाय्लेट से मेरी हर बात का जवाब दे रहा है !!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
Doctor :- क्या तकलीफ है आपको ??.
राजू :- डॉक्टर साहब, रोज रात को सोते हुए मुझे यह डर लगता है कि मेरे पलंग के नीचे कोई छुपा हुआ है….. इस वजह से मुझे नींद नहीं आती है।
Doctor :- इसके लिए आपको 6 महीने तक लगातार, हर हफ्ते आना पड़ेगा ।
राजू :- आपकी एक बार की कितनी फीस होगी डॉक्टर साहब ??
Doctor :- तीन हजार.
6 महीने बाद रस्ते में Doctor को Naresh दिखता है…
Doctor :- क्या हुआ Naresh, तुम तो वापस इलाज के लिए आए ही नहीं ?
राजू:- Doctor साहब, मेरे एक मित्र ने मेरा इलाज कर दिया और मेरे करीब करीब लाख रुपए बच गये,,
Doctor :- क्या बात है, ऐसा आपके दोस्त ने क्या इलाज किया…
राजू :- कुछ नहीं, उसने कहा कि… पलंग बेच दे और गद्दा जमीन पर बिछा कर सोया कर…!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक बार गोलू कहीं जा रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *