मजेदार जोक्स: बेटा अगले जन्म में आप क्या

सास जमाई राजा से: बेटा अगले जन्म में आप क्या बनना चाहोगे?

जमाई: सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनना चाहूंगा।

सास: छिपकली ही क्यूं?

जमाई: क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत डरती है…!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति-पत्नी एक मूवी देखने जा रहे थे।

घर के बाहर पति काफी देर से इंतज़ार कर रहा था।

रिंकू (चिल्लाते हुए): अरे और कितनी देर लगाओगी?

पत्नी (गुस्से में): चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं कि पांच

मिनट में आ रही हूं। समझ में नहीं आता?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू नौकर से: ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला है या नहीं ?

नौकर: बाहर तो अंधेरा है…!

रिंकू: अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले न कामचोर!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू: तुम्हारे पापा क्या काम करते हैं?

पप्पू: जी वो गालियां खाने का काम करते हैं।

रिंकू: क्या मतलब?

पप्पू: जी वो Customer Care Executive हैं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राघव की दो करोड़ की लॉटरी निकली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *