मजेदार जोक्स: बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के

माँ – बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहाँ जा रही है

चिंकी– मां मैं कॉलेज जा रही हूँ

माँ – बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या ?

चिंकी खुश होके – हाँ माँ बहुत पसंद है

माँ –
.
.
.
.
तो उस कमीने से बोल दे कि तेरी
शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंकी मॉल में सेल्फी ले रही थी

चिंकी– जानू आपने मेरी सेल्फी देखी थी

लड़का – हम्म जानेमन तुम तो कमाल की दिख रही थी

चिंकी– सो स्वीट, तुमको सबसे अच्छी DP कौन सी लगी ?

लड़का –
.
.
.
.
जिसमें तुम्हारा पूरा चेहरा छिप गया था वो वाली
blocked****😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़का – मुझसे शादी करोगी ?

चिंकी– नहीं मुझे थोड़ा अलग लड़का चाहिए

लड़का – कैसा चाहिए

चिंकी– जिसका कारोबार बहुत ऊँचा हो

लड़का –
.
.
.
.
अरे मेरी पहाड़ों पर चाय की दुकान है, अब तो कर ले
ब्लॉक्ड *****😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चंदा बाजार जा रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *