मजेदार जोक्स: बेटा तुम पास हो या ना हो मैं

पापा: बेटा तुम पास हो या ना हो मैं तुम्हें बाइक जरूर दिला दूंगा..
चिंटू: थैंक्यू पापा जी,
पापा: अगर पास हुये तो ‘हीरो होन्डा’ कॉलेज जाने के लिये,
अगर फेल हुये तो ‘राजदूत’ दूध बेचने के लिये.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जरुरी नहीं की कुत्ता ही
वफादार निकले..
वक्त आने पर,
आपका वफादार भी
कुत्ता निकल सकता है!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की: कितना प्यार करते हो मुझसे?
चिंटू: शाहजहाँन जैसा,
लड़की: तो ताजमहल बनवाओ,
चिंटू: जमीन खरीद ली है,
बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा हुँ.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: डार्लिंग तुम्हारे घर वाले इतनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *