मां- बेटा एग्जाम की सब तैयारी हो गई?
बेटा- हां मां, पेन, पेन्सिल, स्केल, इरेजर सब रख लिया,
बस पढ़ना बाकी है….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
बैंक के बाहर भीड़ लगी थी
एक आदमी बार-बार आगे जाने की कोशिश करता और लोग
उसे पकड़कर पीछे खींच लेते
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद आदमी चिल्लाया और बोला-
लगे रहो लाइन में, मैं आज बैंक ही नहीं खोलूंगा….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
चाहे कितनी भी अंग्रेजी सीख लो
लेकिन जब कुत्ता पीछे पड़ जाए तो हट-हट ही करना पड़ता है…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है?
डॉक्टर- क्यों?
दरअसल, मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफॉइड था
डॉक्टर- चिंता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
क्लास में टीचर ने चिंटू से कहा-
खड़े हो जाओ, और 1 से लेकर 10 तक गिनती सुनाओ
चिंटू खड़े होकर बोला-
1, 2, 3, 4, 6 , 7, 8, 9, 10
टीचर बोली- 5 कहां है।
चिंटू- मैडम जी वो मर गया।
टीचर बोली- मर गया, मतलब
मैडम जी सुबह रेडियो पे आया कि एक हादसे में 5 की मौत हो गई……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
सोनू- पापा, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
पापा- बेटा तू तो करोड़ों का है
सोनू- तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है
फिर पापा ने सोनू पर की चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝