बेटा अभीर अभिमन्यु की नाक में दम करेगा , फूटेगा अक्षरा का गुस्सा

स्टार प्लस का हिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल की कहानी में अक्षरा और अभिमन्यु अलग हो चुके हैं। इन दिनों अभी कसौली में है और अक्षु छह साल से यहीं अपनी जिंदगी बिता रही है। हालांकि, कसौली में अब तक दोनों का आमना सामना नहीं हुआ है। लेकिन इस बीच कहानी में खूब सारे ट्विस्ट जरूर देखने को मिल रहे हैं। दोनों कई बार सामने आने से बचे हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि कसौली में अभिनव अभिमन्यु का बना हुआ है और वह अभी को पूरा शहर घूमा रहा है। इस बीच दोनों चर्च भी जाते हैं। वहीं, अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु की मुलाकात अभीर से होगी। लेकिन वह अभी को नहीं पहचान पाएगा क्योंकि उसके चेहरा गंदा हो रखा होता है। इस दौरान अभीर अभी को खूब परेशान करता है और वहां से भाग जाता है। साथ ही वह अभिमन्यु का मफलर भी साथ ले जाता है। हालांकि, जब वह घर जाता है तो उसे अक्षरा खूब डांटती है और टूरिस्ट (अभिमन्यु) से माफी मांगने के लिए कहती है।

बीते कुछ एपिसोड्स में देखने को मिला था कि मंजरी, आरोही और अभिमन्यु की शादी की बात छेड़ती है लेकिन दोनों ही इसके लिए मना कर देते हैं। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मंजरी अब आरोही की बड़ी मां यानी स्वर्णा से बात करती है लेकिन वह भी आरोही-अभिमन्यु की शादी की बात सुनकर हैरान रह जाती है। इस दौरान मंजरी उनसे मदद की मांग करती है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में यह भी देखने को मिलेगा कि अभीर अभिमन्यु से माफी मांगने के लिए उसके होटल तक पहुंच जाता है लेकिन वो यहां भी खूब मस्ती करता है और फिर अकेला भाग जाता है। इसी वजह से अभिमन्यु भी उसके पीछे भागता है। लेकिन इस बीच शैतान अभीर पुलिस से पंगा ले लेता है और उसे बचाने के लिए अभिमन्यु जेल तक पहुंच जाता है।

यह भी पढे –

तुनिषा की मां ने शीजान खान पर लगाए गंभीर आरोप बोली ‘वो ड्रग्स लेता था’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *