गोलू (पत्नी से)- प्रिय, कान में कुछ ऐसी मीठी बात कह दो, जिससे कि
मेरे पांव जमीन पर ही न पड़े।
पत्नी (कान के पास जाकर झुंझलाते हुए)- जाओ फांसी लगा लो।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पत्नी (गोलू से)- शादी पर जो तुमने सोने की अंगूठी दी थी, वह आज कही
गिर गई।
गोलू (पत्नी से)- आज ही मेरे कोट की जेब से सौ रुपए चोरी हुए, खैर कोई
बात नहीं।
पत्नी(गोलू से) – क्यों?
गोलू (पत्नी से)- तुम्हारी अंगूठी मिल गई।
पत्नी (खुश होकर)- सच कहां मिली?
गोलू (पत्नी से)- उसी जेब में से, जिसमें से सौ रुपए गायब हुए है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पत्नी (गोलू से)- इस बस के कंडक्टर ने मेरी बेइज्जती की है।
गोलू (पत्नी से)- भला वह कैसे?
पत्नी (गोलू से)- जब मैं बस से उतरी तो कंडक्टर ने कहा तीन सवारियां
इस सीट पर आ जाए।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
गोलू ने अपने दोस्त सुरेश से पूछा- पत्नी को पति के जीवन की
आधारशिला क्यों माना जाता है?
‘इसलिए कि वह शिला पति से टकराती रहती है।‘ सुरेश ने मुस्कराते हुए
जवाब दिया।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पत्नी (गोलू से)- इतनी देर हो गई, आखिर क्या ढूंढ रहे हो?
गोलू (पत्नी से)- कुछ नहीं।
पत्नी (गोलू से)- कुछ तो खोया है! चार घंटे से मैंरिज सर्टिफिकेट को
उलट-पलट रहे हो।
गोलू (पत्नी से)- देख रहा हूं कि इसकी एक्सपायरी डेट कहां है?😜😂😂😂😛🤣