मजेदार जोक्स: किसी ने बताया था कि चावल को

किसी ने बताया था कि चावल को उबालकर फेस पर लगाने से गौरे हो जाते हैं.

सत्यानाश हो उसका यह नहीं बताया था कि ठन्डे करके लगाने हैं.😜😂😂😂😛🤣

****************************************************************************************************

टिलू एक बारात में गया था.

टिलू को बार बार पानी परोस दिया जाता था.

परेशांन होकर टिलू बोला गले में पानी अटक गया हैं कोई रसगुल्ला दे दो.😜😂😂😂😛🤣

****************************************************************************************************

पत्नी जब ऑफिस से घर आयी और बैडरूम का दरवाजा खोला

तो देखा की कम्बल में 2 की बजाए 4 टाँगे नजर आ रही थी।

उसने आव देखा न ताव…

जोर जोर से क्रिकेट के बैट से मारने लगी….

जब मार मार थक गयी तो पानी पीने

किचन में गयी, तो उसने देखा की पति

बाहर बालकनी में बैठे अखबार पढ़ रहा है।

पति बोला: तेरे भाई भाभी आये हैं,

मेने उनको बैडरूम में सुलाया है

जा के मिल ले….

मोरल : और करो शक…😜😂😂😂😛🤣

****************************************************************************************************

पति: तुम मेरी फिल्म में काम करोगी

पत्नी: हाँ पर सीन क्या है?

पति: तुम्हे धीरे-धीरे पानी में जाना होगा

पत्नी: ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?

पति: गई भैंस पानी में।😜😂😂😂😛🤣

****************************************************************************************************

तलाक के केस में

कोर्ट ने पति को आदेश दिया की

आधी सैलरी पत्नी को देनी पड़ेगी…

पति: ख़ुशी ख़ुशी त्यार हूँ…! जज साहब,

कम से कम आधी सैलरी तो मेरे पास रहेगी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पूजा ने प्लाजो की जिद की