कोई कहे कि मुर्दा फिर से सांसें लेने लगा तो मान लूंगा,
पर किसी लड़की ने बिना पैर घसीटे स्कूटी रोकी तो मानने में नहीं आता।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
मास्टर- एक ऐसी औरत जो आज तक कभी ना हंसी हो…उसे क्या कहेंगे ??
रितेश -हसीना !!!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
एक दिन पत्नी ने रितेशति का मोबाइल चेक किया।
उसमें कुछ नंबर इस तरह से सेव किये हुए थे
आंखों का इलाज
होठों का इलाज
दिल का इलाज।
पत्नी ने अपना अपना नंबर चेक किया तो लिखकर आया- ”ला-इलाज !!!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
रितेश- यार तू फोन पर इतनी धीमी आवाज में बात क्यों कर रहा है ?
चम्पू- बीवी है यार !
रितेश- तो क्या हुआ ?
चम्पू- तेरी है !!!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
जादूगर- बच्चो, मैं इस रूमाल को जादू से कबूतर बनाकर दिखाऊंगा।
एक बच्चा- इसमें कौनसी बड़ी बात है, हमारे टीचर तो हमें बिना किसी जादू के ही रोज मुर्गा बनाते हैं !!!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पाकिस्तान के स्कुल में मास्टर जी बच्चों को पढ़ा रहे थे!!
बच्चों पाकिस्तान में पानी की कमी का मुख्य कारण बताओ ?
जुम्मन:- अब्बू बताते हैं कि हमारे मुल्क में एक हैंड पम्प होता था!
जिसे पडोसी मुल्क से आया हुए सन्नी देओल नाम के आदमी ने उखाड़ दिया!
तभी से अपने मुल्क में पानी की भारी कमी है !
लड़की गिफ्ट की दुकान में-
काफी देर गिफ्ट देखने के बाद एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा ये हंसती हुई चुड़ैल कितने की है?
दुकानदार- मैडम जी, ये आईना है !!!😜😂😂😂😛🤣