मजेदार जोक्स: आज किसी ने मेरी जेब काट ली

पिंटू(पत्नी से)- आज किसी ने मेरी जेब काट ली।
पत्नी (पिंटू से)- तो पुलिस में रिपोर्ट की?
पिंटू (पत्नी से)- नहीं, मैंने गलती कर दी।
पत्नी (पिंटू से)- वह क्या?
पिंटू(पत्नी से)- जेब कटने के तुरंत बाद मैंने उसे दर्जी से सिलवा लिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंटू(पत्नी से) – चलो आज किसी होटल में चलकर खाना खाते है।
पत्नी (पिंटू से) – क्यों, क्या मेरे हाथ के बने खाने से बोर हो गए हो?
पिंटू(पत्नी से)- नहीं। दरअसल, आज बर्तन साफ करने का मन नहीं कर
रहा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंटू (पत्नी से)- क्यों जी आज तुमने मेरा कोट नहीं झाड़ा?
पत्नी (पिंटू से)- झाड़ा तो था, क्यों क्या हुआ?
पिंटू(पत्नी से)- बात कोई विशेष नहीं है। मेरे कोट की जेब में सौ का नोट
रखा हुआ था और वह अब भी है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंटू (पत्नी से)- आज मैंने दस रुपए बचाए।
पत्नी (पिंटू से)- वो कैसे?
पिंटू (पत्नी से)- मैं दफ्तर से घर बस के पीछे-पीछे दौड़ते हुए आया हूं।
पत्नी (पिंटू से)- तभी तो कहती हूं कि तुम मूर्ख हो, टैक्सी के पीछे दौड़ते
तो पच्चीस रुपए बचते।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंटू (पत्नी से)- जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूं तो मेरा लड़ाई
पर जाने का दिल करता है।
पत्नी (पिंटू से)- तो चले क्यों नहीं जाते?
पिंटू (पत्नी से)- क्या करूं, इसके बाद तुरंत उनकी नकली टांग की याद
आ जाती है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैं तुम्हारे द्वारा प्रेषित पत्रों पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *