मजेदार जोक्स: कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है

गोलू- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए. कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है. पुलिसवाला- कौन है वह?
गोलू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति फिर क्या था…
फिर क्या था गोलू को पुलिसवाले ने वहीं से जेल भेज दिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू- अरे ये लोग बार-बार गेंद को लात क्यों मार रहे हैं?
पिंटू- अरे वे सभी गोल कर रहे हैं।
गोलू- बॉल तो पहले से गोल है और कितना गोल करेंगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा- काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती…
पत्नी- ‘काश तुम अदरक होते, कसम से… जी भर के कूटती’!
पत्नी का उत्तर सुन कर गोलू के तो होश उड़ गए…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू काफी देर से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को
घूर कर देख रहा था.!
उसकी पत्नी सोनी बोली- इतनी देर से इसे क्यों घूर रहे हो..?
गोलू – इसकी एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा हूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू: एक बात बताओ, अगर संडे और मंडे के बीच झगड़ा हो जाए तो कौन जीतेगा ?
नीटू : संडे
गोलू: लेकिन भाई, ऐसा क्यों?
नीटू: ऐसा इसलिए क्योंकि मंडे ‘वीक’ डे है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मास्टर जी- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
मास्टर जी- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो..!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अर्जुन ने अपने दोस्त सुरेश से पूछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *