अस्थमा बहुत ही गंभीर बीमारी है, जिसमें सांस लेने में बहुत प्रॉब्लम होती है, सर्दियों के मौसम में अस्थमा की प्रॉब्लम ज्यादा बढ जाती है. आइये जानते है इससे राहत पाने के लिए कुछ घरेलु उपाय :-
कुछ घरेलू नुस्ख़े:-
अंजीर को गरम पानी में रातभर भिगोकर रखें और सुबह खाली पेट खाएं.
पानी में अजवायन डालकर उबालकर इसका भाप यानी स्टीम लें.
हर रोज़ तीन टेबलस्पून दूध में लहसुन की कलियां उबालकर उसका सेवन करें.
एक कप मेथी के काढ़े में एक टेबलस्पून अदरक का ताज़ा रस और शहद मिलाकर सेवन करें.
सरसों के तेल में कपूर मिलाकर छाती व रीढ़ की हड्डी पर मसाज करें. बाद में स्टीम बाथ लें.
दूध में हल्दी मिलाकर पीएं. साथ ही दूध में लहसुन पकाकर पीएं.
10-15 दिन तक रोज़ दिन में तीन बार हल्दी का पानी पीएं. हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो अस्थमा से राहत दिलाता है.
ताज़ा अदरक को कद्दूकस करके गर्म पानी में डालकर 5-7 मिनट रहने दें. इसे छानकर इसमें शहद मिलाकर हर्बल चाय की तरह पीएं.
रात में सोने से पहले एक चम्मच शहद को दालचीनी पाउडर में मिलाकर खाएं. इसके अलावा दिन में तीन बार गरम पानी में शहद मिलाकर पीएं.
क्या खाएं:-
गाजर व पालक का जूस पिए .
भोजन में पत्तेदार सब्ज़ियां, हल्दी, अदरक, लहसुन, कालीमिर्च को शामिल करें.
मूंग, पुराने चावल, कुल्थी, जौ, गेहूं अधिक खाएं.
गरम यानी गुनगुना पानी पीएं.
क्या न खाएं:-
तले हुए खाद्य पदार्थ व गरिष्ठ भोजन न करें.
नॉन वेज, फिश, अंडे न खाएं.
प्रिज़र्वेटिव फूड व कोल्ड ड्रिंक्स अवॉइड करें.
कुछ सावधानियां बरते :-
अस्थमा के मरीज़ धूल भरी जगहों पर जाने से बचें.
ठंड के मौसम में धुंध में जाना अवॉइड करें.
घर से बाहर जाते समय मास्क लगाएं.
अधिक नम व ठंड वातावरण में न रहें.
यह भी पढ़ें:-
त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए आप भी रगड़ते हैं आइसक्यूब तो जान लीजिए ये जरूरी बात