मजेदार जोक्स: सोहन हवाई जहाज में

सोहन हवाई जहाज में सफर कर रहा था

एयर होस्टस :- सर क्या लेंगे ?

सोहन :-बुंदी भुजिया

एयर होस्टेस भी हरियाणवी थी

जागरण में आया है के…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार एक पप्पू और रिंकी बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे।

उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला-अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।

पप्पू चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कल शाम में एक औरत को ठिठुरता देख

मेरे दोस्त ने अपना जैकेट उसके बदन पर दे दिया।

उसने जैकेट फ़ेकते हुए कहा-गरीब नही हूं, शादी मे जा रही हूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अपने बदन को निहारकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *