डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘द नाइट मैनेजर’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया. वेबसीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ शोभिता धूलिपाला के काम को भी पसंद किया गया. सीरीज में अपना कातिलाना अदाओं का जलवा दिखाने वाली शोभिता धूलिपाला पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं हैं. ओटीटी वर्ल्ड में एक्ट्रेस का शुमार बहुत ही हाइली एजुकेटेड अभिनेत्रियों मे किया जाता है. आइए जानते हैं ‘द नाइट मैनेजर ‘ की ‘कावेरी दीक्षित’ की रियल लाइफ एजुकेशन क्वालीफिकेशन के बारे में.
शोभिता धूलिपाला को उनके फैमिली ने सबसे पहले उन्हें विशाखापट्नम के लिटिल एंजेल स्कूल में भेजा गया. इस स्कूल में पढ़ने के कुछ दिनों के बाद एक्ट्रेस का एडमीशन विशाखापट्नम के विसाखा वैली स्कूल में करवा दिया गया. शोभिता धूलिपाला पढ़ाई में काफी अच्छी थी. इसके साथ वो स्कूल की कैप्टन भी रह चुकी हैं
अपनी स्कूलिंग कंपलीट करने के बाद शोभिता धूलिपाला ने मुम्बई के एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.
ग्रेजुएट होने के बाद शोभिता धूलिपाला ने इसी कॉलेज से कामर्स एंड इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन कंपलीट किया.
इस एकेडमिक क्वालीफिकेशन के अलावा शोभिता धूलिपाला क्लॉसिकल डांसिग में भी बहुत महारत रखती है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने भारतनाट्यम और कुचीपुड़ी की ट्रेन्ड डांसर की एजुकेशन भी ली है.
यह भी पढे –
चाय के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां,जानिए