सुशांत सिंह राजपूत को याद कर फूट-फूटकर रोती दिखीं स्मृति ईरानी

केंद्राय मंत्री और पूर्व टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात की.इस दौरान स्मृति सुशांत को याद कर फूट-फूटकर रोती नजर आईं. स्मृति ने एक नए इंटरव्यू में सुशांत के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी मौत की खबर के बाद से वह खुद से लगातार एक ही सवाल कर रही थीं,’उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया?’इस दौरान उनके आंसू छलक पड़े. स्मृति ने ये भी बताया कि सुशांत के बारे में खबर होने के बाद उन्होंने सीधा अमित साध से संपर्क किया था.

नीलेश मिश्रा को दिए इंटरव्यू में सुशांत को याद करते हुए स्मृति ने कहा- ‘जिस दिन सुशांत की मौत हुई मैं वीडियो कॉन्फ्रेंस पर थी. उस वक्त दिमाग में कुछ और चल रहा था तो मैंने कहा कि बंद करो ये सब. उस वक्त मैं खुद से पूछ रही थी कि उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया? एक बार उसे मुझे फोन करना चाहिए था.

सुशांत और स्मृति के शो के सेट्स आसपास ही थे.सूचना और प्रसारण मंत्रालय संभालने के दौरान स्मृति ने सुशांत को IFFI पर मास्टर क्लास के लिए भी आमंत्रित किया था.स्मृति अमित साध को भी जानती थीं. उन्होंने बताया कि सुशांत की मौत की खबर के बाद जब उन्होंने अमित को फोन मिलाया तो वह काफी दुखी थे. अमित ने तब उनसे कहा था कि ‘मैं यहां नहीं रहना चाहता. ये उसने क्या कर लिया.’ स्मृति ने जब सुशांत की लाइफ और परेशानी को लेकर उनसे सवाल किया था तो अमित ने स्मृति से उल्टा सवाल किया था- क्या आपको कोई दूसरा काम नहीं है? इस पर स्मृति ने जवाब में कहा था- ‘है, पर अभी चलो फिर भी बात करते हैं.

यह भी पढे –

बार-बार डकार आने का ये भी हो सकता है गंभीर कारण,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *