रियल एस्टेट कंपनी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स मजबूत मांग के बीच अपने कारोबार का विस्तार करने के मकसद से गुरुग्राम में एक लक्जरी हाउसिंग परियोजना के लिए अगले पांच साल में करीब 3,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने गुरुग्राम के सेक्टर 66 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड में एक नई आवासीय परियोजना ‘स्मार्टवर्ल्ड द एडिशन’ पेश की है।
यह परियोजना 10 एकड़ में फैली हुई है और इसमें करीब 900 लक्जरी फ्लैट शामिल हैं। इन अपार्टमेंट को 5.5 करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है।
स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विवेक सिंघल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने गुरुग्राम में एक नई परियोजना पेश की है। भूमि, निर्माण तथा अनुमोदन शुल्क सहित परियोजना की लागत 3,000-3,200 करोड़ रुपये होगी।”
उन्होंने कहा कि कंपनी निवेश को आंतरिक स्रोतों और ग्राहकों से बिक्री के बदले मिली अग्रिम राशि के जरिये पूरा करेगी।
– एजेंसी