इंदौर में होगा लघु उद्योग निर्यात सम्मेलन

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): भारतीय निर्यातक महासंघ (फियो) अगले वर्ष जनवरी के दूसरे सप्ताह में मध्य प्रदेश के इंदौर में लघु उद्योगों, शिल्पकारों और परंपरागत कारीगरों के लिए एक ‘विदेश व्यापार सम्मेलन’ का आयोजन करेगा ,जिसमें 15 देशों के 75 से अधिक कारोबारी भाग लेंगे।

भारतीय निर्यातक महासंघ के उपाध्यक्ष खालिद खान, फियो के क्षेत्रीय अध्यक्ष (पश्चिमी क्षेत्र) परेश मेहता और महानिदेशक अजय सहाय ने शनिवार को यहां बताया कि मध्य प्रदेश से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ‘ वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ का आयोजन होगा।

सम्मेलन में जिला आधारित लघु उद्योगों, शिल्पकारों और परंपरागत कारीगरों के उत्पादों के लिए विदेशी बाजार तलाशने का प्रयास किया जाएगा। यह सम्मेलन कारोबार नगरी इंदौर में 11 और 12 जनवरी को होगा। सम्मेलन में 15 से अधिक देशों के तकरीबन 75 कारोबारी भाग लेंगे।

मेहता ने कहा कि राज्य की निर्यात क्षमता के आधार पर खरीदारों का चयन कर लिया गया है। इनमें खाद्य प्रसंस्करण एवं संबद्ध क्षेत्र, कपड़ा एवं परिधान, फार्मास्यूटिकल्स एवं मेडिकल उपकरण, ऑटोमोबाइल एवं इंजीनियरिंग तथा प्लास्टिक्स एवं अन्य संबंधित उत्पाद शामिल हैं।

खान ने कहा देश के निर्यात में मध्य प्रदेश का हिस्सा दो प्रतिशत से कम है। मध्य प्रदेश के शीर्ष 10 निर्यातक‌ जिले इंदौर, धार, रायसेन, सिंगरौली, भोपाल,देवास, सीहोर, भिंड, रतलाम और उज्जैन हैं।

डॉ. सहाय ने कहा कि एक अधिक केंद्रित और व्यापक दृष्टिकोण के साथ निर्यात केन्द्र के रूप में जिले की पहचान करने और उनकी समस्या का निवारण करने के लिए एक विशेष योजना बनाई गई है। इससे राज्य से निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य के 100 से अधिक छोटे कारोबारियों ने सम्मेलन के लिए अपना पंजीकरण कराया है जो 500 तक पहुंचने की उम्मीद है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *