फिलीपींस में बाढ़ से छह लोगों की मौत, 19 लापता

मनीला (एजेंसी/वार्ता): फिलीपींस के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 19 अन्य लापता हो गए हैं। यहां की स्थानीय मीडिया ने सरकार के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) ने कहा कि मुख्य लुजोन द्वीप पर बिकोल क्षेत्र में दो और दक्षिणी फिलीपींस में उत्तरी मिंडानाओ में चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। इसके अलावा, बिकोल क्षेत्र में 10 लोग लापता हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि मध्य और दक्षिणी फिलीपींस में बाढ़ से पांच क्षेत्रों में एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें से करीब 45 हजार लोगों को 27 सरकारी आश्रयों में सुरक्षित पहुंचाया, जहां उन्होंने क्रिसमस की छुट्टियां भी बिताईं।

एनडीआरआरएमसी ने कहा कि भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ से लगभग 50 घर और कम से कम 14 मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। राज्य के मौसम ब्यूरो ने चेतावनी दी कि मध्य और दक्षिणी फिलीपींस में कभी-कभी तेज बारिश, बाढ़ और भूस्खलन होने के आसार हैं। इसी दौरान, सरकारी एजेंसियों से लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करने की अपील की गयी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मोदी ने नेपाल के नये प्रधानमंत्री प्रचंड को बधाई दी

Leave a Reply