मजेदार जोक्स: साली जी आप तो अपनी बहन से

जीजा: साली जी आप तो अपनी बहन से भी सुंदर हो

साली: जीजा जी आप बड़े वो हैं..!

जीजा: अच्छा यह बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो, आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?

साली: फोटोशॉप…

जीजा जी हो गए बेहोश..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू – डॉक्टर साहब, चेकअप करवाना है?
डॉक्टर – क्या समस्या है
गोलू – दो-चार दिन से लीवर में दर्द हो रहा है…
डॉक्टर – शराब पीते हो?
गोलू – हां, पर छोटा पैग ही बनाना, अभी मूड नहीं है…
गोलू की बात सुनकर डॉक्टर ने उसे पहली फुरसत में भगा दिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू – लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं?
गप्पू – क्यों?
गोलू – ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सकें कि तुम ही मेरे पीछे पड़े थे, मैं नहीं.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू- अजी सुनती हो?
पत्नी- क्या हुआ
गोलू- हमारी शादी करवाने वाले का देहांत हो गया
पत्नी- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.
पत्नी की बात सुनकर गोलू हैरान रह गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे.
वेटर ने पूछा- मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी- भईया हम गणित के अध्यापक हैं. दाल हमने मान ली है.
मास्टर जी की बात सुनकर वेटर सोच में पड़ गया कि कहीं बिल देते हुए भी ये अपना गणित न लगा ले।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: दो मित्र कहीं जा रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *