मजेदार जोक्स: साहब 20 रुपये दो न

भिखारी- साहब 20 रुपये दो न, कॉफी पीनी है।

आदमी- लेकिन कॉफी तो 10 रुपये की आती है।

भिखारी- मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ मे है न,

आदमी- अरे, भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है।

भिखारी- नहीं जी, गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है।😜😂😂😂😛🤣

****************************************************************************************************

एक अंकल ने बंता से पूछा – पढ़ाई कैसी चल रही है।

बंता ने जवाब दिया – अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं।

बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं।

चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं।😜😂😂😂😛🤣

****************************************************************************************************

टीटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।

शीटू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।

टीटू- क्यों?

शीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।😜😂😂😂😛🤣

****************************************************************************************************

आधी रात को एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया

ममता- कौन है?

लड़का- मैं हूं?

ममता- मैं कौन?

लड़का- अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन।😜😂😂😂😛🤣

****************************************************************************************************

पति (फोन पर पत्नी से)- तुम बहुत प्यारी हो।

पत्नी- थैंक्स।

पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो!

पत्नी- थैंक्यू सो मच और बताओ क्या कर रहे हो

पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं।

पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: भाई तू कल बड़ा दुखी था