मजेदार जोक्स: सर छुट्टी चाहिए

रानू- सर छुट्टी चाहिए।

बॉस-छुट्टी एक ही शर्त पे मिलेगी,

बताओ कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

रानू- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी न दी हो….

बॉस- कितने दिन की छुट्टी चाहिए?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक ऑटोवाले की शादी हो रही थी।

जब दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो

वह बोला-थोड़ा एडजस्ट होकर बैठो,अभी एक और बैठ सकती है।

फिर क्या था मंडप मे ही दे चप्पल…दे चप्पल….!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानी : यार इस नए नियम ने मुझे फंसा दिया

चिंकी: कैसे यार

रानी: अब मुझे काले कलूटे लड़के से शादी करनी पड़ेगी

चिंकी : तो पहले ही मना क्यों नहीं किया शादी से

रानी: अरे उसका काला धन देखकर ही तो शादी करने का फैसला किया था😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक झलक काफी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *