मजेदार जोक्स: साहिब मेरी बीवी गुम हो गयी है

साहिब मेरी बीवी गुम हो गयी है मैं क्या करूँ?

पोस्ट मास्टर: अंधे यह पोस्ट ऑफिस है,

पुलिस स्टेशन जा इधर क्यों आया है?

रिंकू: माफ़ कीजियेगा साहिब,

ख़ुशी के मारे समझ नहीं आ रहा

किधर जाऊं….!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है

चुप कराओ इसे…

पत्नी गुस्से में मैं काम करूँ या बच्चे सँभालु ,

मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी,

खुद ही चुप करा लो।

रिंकू: फिर रोने दे

मैं कौन सा इसे बरात में लेकर गया था…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी कुछ भी कहें तो !

गर्दन को दो बार

ऊपर से निचे करें….

यह सर्वश्रेष्ठ योग है…

यह योग आपके खुशहाल जीवन की कुंजी है…..

नोट: गर्दन को कभी दाएं बाएं न घुमाये,

यह जानलेवा हो सकता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू पत्नी से

प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु।

पत्नी – तो क्या मैं आपको नहीं करती?

मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से

लड़ सकती हूँ।

रिंकू- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही

लड़ती रहती हो।

पत्नी- जानू आप ही तो मेरी दुनिया हो !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मायके से पत्नी का फोन आया

पत्नी: आपके बिना जी नहीं लगता है

पति: अरे पगली Zee नहीं लगता तो,

Star और Sony लगा कर देख लिया कर,

वो भी अच्छे चैनल है..।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आज रामायण देखते आँख

भर आयी।

दशरथ जी तीन पत्नियों को

आराम से समझा रहे थे।

और यहाँ तो एक को भी

समझाना मुश्किल है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकू ये क्या बना रहे हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *