मजेदार जोक्स: सर जेब में एक सिगरेट रखें तो

मास्टर- ‘संगठन में शक्ति है’ का उदाहरण दो
पप्पू- सर जेब में एक सिगरेट रखें तो मुड़-तुड़ जाती है
पर यदि पूरा पैकेट रखें तो कड़क ही रहता है
फिर मास्टर जी ने पप्पू को तोड़-मरोड़ के खूब कूटा…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

मां- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से
मां- वो कैसे?
बेटा- कल आपने घर की बैल बजाई तो पापा ने पड़ोसन से कहा-
जान तुम खिड़की से निकल जाओ……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

राजू- क्या हुआ भाई तुम उदास क्यों बैठे हो?
श्याम- भाई अब क्या बताऊं, तुम्हारी भाभी ने नाक कटवा दी
राजू- वो कैसे?
श्याम- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कारण थोड़ा लेट हो गए
राजू- इसमें क्या नाक कटवा दी?
श्याम- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पति टॉयलेट गये थे
लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई
अब में किस-किस को समझाऊं…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

पति- प्यास लगी है पानी लेकर आओ जल्दी
पत्नी- क्यों ना आज तुमको शाही पनीर और पुलाव बनाकर खिला दूं
पति- वाह क्या बात है…मुंह में पानी आ गया
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी, अब इसी से काम चला लो……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

टीचर- शिक्षा के साथ एक कहानी सुनाओ
चिंटू- मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया, वो सो रही थी
फिर उसने मुझे फोन किया, तब मैं सो रहा था
शिक्षा- जैसी करनी वैसी भरनी…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

लड़की डॉक्टर के पास गयी और बोली सुबह से चक्कर से आ रहे हैं
डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, बिल्कुल घड़ी की तरह
लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रख दिया है…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

मजेदार जोक्स: डॉक्टर ने महिला को डाइटिंग टिप्स