मजेदार जोक्स: सर मुझे कुछ याद नहीं

रानू- सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है।
टीचर- अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी?
रानू- सोमवार को।
टीचर- यह कैसे याद रह गया?
रानू- सर प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी में प्रॉब्लम है…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
रानू- जी सर….टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जीजा अपनी साली के साथ चैटिंगकर रहा था
जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो..
साली – जीजू आप बड़े वो हो..
जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ?
आखिर क्या use करती हो ?
साली– फोटोशॉप ? ?
जीजा बेहोश?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *