मजेदार जोक्स: साहब दो रुपए दे दीजिए

भिखारी- ‘साहब दो रुपए दे दीजिए, चाय पी लूँगा।
चाय पीने के बाद भिखारी बोला- ‘साहब भूख लगी है, एक समोसा भी खिला
दीजिए।
राहगीर- ‘तुम्हें एक बार में ही माँग लेना चाहिए।
भिखारी- ‘ठीक है साहब, तो 100 रुपए का एक नोट दे दीजिए।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अध्यापक (रोहन से)- ‘आई डोन्ट नो का हिन्दी में अनुवाद करो।
रोहन- ‘सर, मुझे नहीं पता।
अध्यापक- ‘बहुत अच्छा, बैठ जाओ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ऑपरेशन खत्म ही हुआ था कि सर्जन के मोबाइल की घंटी बजी। उसने इधर-उधर जेब
में हाथ डाला, मोबाइल नहीं मिला। अचानक सर्जन को कुछ याद आया और वह
बोला- ‘सिस्टर, फिर से ऑपरेशन की तैयारी करो, मोबाइल तो अंदर ही छूट गया है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सुरेश (महेश से)- ‘यार तुझे आश्चर्य नहीं होता कि मुर्गी के अंडों से ये चूजे निकलते
कैसे हैं?
महेश- ‘आश्चर्य तो होता है, लेकिन मैं सोचता हूँ कि चूजे अंडों में घुसते कैसे हैं?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भूगोल के शिक्षक ने कक्षा में एक छात्र से प्रश्न पूछा- ‘सूरज रात में कहाँ चला जाता
है?
छात्र ने जवाब दिया- ‘सर, सूरज रात में कहीं जाता तो नहीं है, बस ऍंधेरे के कारण
हम उसे देख नहीं पाते।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार एक व्यक्ति चोट लगने पर गले पर हाथ रखे हुए घर पहुँचा तो उसकी पत्नी ने
पूछा- ‘कैसे लगी।
व्यक्ति ने कहा- ‘जिस नगरसेवा में बैठा था, वहाँ एक कील बाहर थी, उससे लगी।
पत्नी- ‘तो किसी से सीट बदल लेते।
व्यक्ति ने कहा- ‘किससे बदलता, पूरी नगरसेवा तो खाली थी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: हरियाणा में दादा और पोते का

Leave a Reply