मजेदार जोक्स: साहब 20 रु. दो ना

भिखारी – “साहब 20 रु. दो ना, कॉफी पीनी है..
सांता – “लेकिन कॉफी तो 10 रु. की आती है !”
भिकारी – “मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ मे है ना…”
सांता– “अरे…!
भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है…”
.
.
.
.
भिखारी – “नहीं जी, गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गाड़ी मांग कर ले जाने वाले
Petrol डलवाये या न डलवाये लेकिन….
ज्ञान जरूर दे कर जायेंगे
.
.
.
“भाई…! गाड़ी सर्विस मांग रही हैं…”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
बालक अपने पड़ोस में जाता है
और दरवाजे की घंटी बजाता है,
महिला दरवाजा खोलती है।
.
महिला- बेटा क्या हुआ ?
बालक – आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।
महिला (मुस्कुरा कर उसका सिर सहलाते हुए कहती है) –
“अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने ?
.
बालक – “कहा है कि…
अगर वो डायन न दे तो
सामने वाली चुड़ैल से ले आना…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *