24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में सेमीफाइनल में सफर समाप्त हो गया। सर्बिया को जोकोविच को इटली के जैनिक सिनर ने 6-1, 6-2, 6-7, 6-3 से हराया। जोकोविक को इससे पहले 2018 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार मिली थी। यानी उनके 2195 दिन के अजेय रहने का सिलसिला समाप्त हो गया है। इस दौरान उन्होंने लगातार 33 मैच जीते थे। 10 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता जोकोविच को मेलबर्न का किंग भी कहा जाता है।
पहले दो सेट में सिनर का दबदबा
चौथी वरीयता प्राप्त सिनर ने पिछले सीजन के अंत में तीन मैचों में दो बार जोकोविच को चौंकाया था। सेमीफाइनल में जैनिक सिनर ने दमदार शुरुआत की। जोकोविच उनके आसपास भी नहीं दिख रहे थे। 36 साल के जोकोविच के कमजोर सर्विस और त्रुटि-प्रवण बैकहैंड को निशाना बनाकर शानदार शुरुआत करते हुए शुरुआती सेट आसानी से जीत लिया।
तीसरे सेट में जोकोविच ने जरूर वापसी की लेकिन एक समय सिनर मैच पॉइंट के पास पहुंच गए थे। वहां से वापसी करते हुए उन्होंने टाई ब्रेकर में सेट को जीता। चौथे सेट में एक बार फिर सिनर का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने इसे जीतकर फाइनल में जगह पक्की की।
सर्बिस ब्रेक नहीं कर पाए जोकोविच
नोवाक जोकोविच पूरे मुकाबले में एक बार फिर जैनिक सिनर की सर्बिस ब्रेक नहीं कर पाए। अब रविवार को वह तीसरे वरीय दानिल मेदवेदेव और छठे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे। इस तरह जोकोविच को रिकॉर्ड 11वां आस्ट्रेलियाई ओपन और कुल 25वां मेजर खिताब जीतने का इंतजार करना होगा। सिनर ग्रैंड स्लैम, डेविड कप और एटीपी फाइनल्स में जोकोविच को हराने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सिर्फ रोजर फेडरर और राफेल नडाल यह कमाल कर पाए थे।
– एजेंसी