शादी होते ही सिद्धार्थ और कियारा ने दी बड़ी खुशखबरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की ड्रीमी और रोमांटिक वेडिंग सबसे पॉपुलर शादी रही है. राजस्थान में एक रॉयल वेडिंग के बाद इस कपल ने पहले दिल्ली में फैमिली और फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट की और बीते दिन सिड-कियारा ने मुंबई में बॉलीवुड के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया.

दरअसल मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक बज है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी के साथ करण जौहर ने तीन फिल्मों की डील साइन की है. खबरे हैं कि फिल्म मेकर वरुण धवन और आलिया भट्ट की फेमस दुल्हनिया सीरीज की तर्ज पर इस पावर जोड़ी की म्यूजिकल, रोमांटिक और कॉमेडी प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करने की प्लानिंग बना रहे हैं. ‘शेरशाह’ की जोड़ी ने पहले ही रोमांटिक एंटरटेनर ‘अदल बादल’ के लिए एक डील साइन कर ली है, जिसे कथित तौर पर सुनीर खेतरपाल बनाएंगे.

करण जौहर ने राजस्थान के जैसलमेर में हुई सिद्धार्थ और कियारा की शादी में भी शिरकत की थी. फेमस फिल्म मेकर बीते दिन सिड-कियारा के रिस्पेशन में भी शामिल हुए हैं. बता दें कि सिद्धार्थ ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

बता दे कि शादी के बंधन में बंधने के बाद से सिड-कियापा अपनी वेडिंग का जश्न मनाने में बिजी हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में सात फेरे लेने के बाद कपल अगले दिन दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली में सिड-कियारा का ग्रैंड वेलकम हुआ और कपल ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के लिए इंटीमेट रिसेप्शन भी होस्ट किया था.

यह भी पढे –

जानिए कैसे कद्दू का जूस पेट की समस्या से लेकर स्किन का भी रखता है ख्याल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *