शादी के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सिड-कियारा,खिंचवाईं तस्वीरें

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ दिनों पहले शादी के बंधन में बंध चुके हैं. न्यूली मैरिड कपल शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ. इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा ने एक-दूसरे का हाथ थामकर साथ में पोज देकर खूब फोटोज क्लिक करवाईं. कपल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं और स्माइल करते हुए पैपराजी के सामने पोज दे रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कियारा आडवाणी येलो और व्हाइट कलर के सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने मैचिंग कलर के हील्स पहन रखे हैं. वहीं, कियारा मंगलसूत्र और वेडिंग रिंग पहने हुए दिखीं. सिद्धार्थ व्हाइट कुर्ता-पयजामा में बेहद हैंडसम लगे. इसके साथ ही वह सनग्लासेस पहने हुए नजर आए. सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी ने पैपराजी के सामने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पोज दिया और तस्वीरें क्लिक करवाईं.

कियारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी वेडिंग का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें देखा जा सकता है कि कियारा दुल्हन के कपड़ों में सज-धजकर स्टेज पर एंट्री मारती हैं. वह डांस करते हुए सिद्धार्थ के पास पहुंचती हैं. इसके बाद सिड-कियारा एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं और फिर मेहमानों के सामने एक-दूजे को लिप किस करते हैं.

बताते चलें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को सात फेरे लिए थे. इसके बाद कियारा ने फैंस को अपनी वेडिंग फोटोज की झलक दिखाई थीं. तस्वीरों में दोनों सितारे बहुत खुश नजर आए. कियारा आडवाणी ने कैप्शन में लिखा, ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम आगे की जर्नी के लिए आपसे प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं’.

यह भी पढे –

क्या आप भी हेल्दी खाकर अपना वजन करना चाहते हैं कम, फॉलो करें ये डाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *