शुभमन गिल इस समय वनडे क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और उन्होंने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित कर दी। चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में गिल ने अपनी बैटिंग से सबका दिल जीत लिया, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी उनके एक खास छक्के ने। आमतौर पर शुभमन गिल चौकों से ज्यादा रन बनाते हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने ऐसा छक्का जड़ा कि रोहित शर्मा तक हैरान रह गए।
गिल का 98 मीटर लंबा हैरतअंगेज छक्का
ये करिश्माई छक्का मैच के 9वें ओवर में आया, जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजिम हसन साकिब ने गिल को शॉर्ट गेंद डाली। शुभमन ने इसे शानदार पुल शॉट पर खेला और गेंद इतनी दूर गई कि ऐसा लगा जैसे दुबई का मैदान छोटा पड़ गया हो। उनका ये छक्का 98 मीटर दूर जाकर गिरा। खास बात ये थी कि इस शॉट में गिल ने अपनी कलाई और परफेक्ट टाइमिंग का जबरदस्त इस्तेमाल किया था। नॉन-स्ट्राइक पर खड़े रोहित शर्मा भी इस शॉट को देखकर हैरान रह गए और मुस्कुराते हुए उनकी तारीफ की।
शानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाकाम रहने के बाद उन्होंने वनडे में जबरदस्त वापसी की। सफेद गेंद के फॉर्मेट में उनका खेल नए स्तर पर पहुंच चुका है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे, जहां उन्होंने 3 मैचों में 279 रन बनाए और हर बार 50+ स्कोर किया। अहमदाबाद वनडे में उन्होंने शानदार शतक भी लगाया। इन्हीं प्रदर्शन के दम पर शुभमन गिल आज वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन चुके हैं!
यह भी पढ़ें: