शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin विराट की जिंदगी में आने वाला है भूचाल,जानिए

विराट और सई के मिलन का परफेक्ट ट्रैक चल रहा है. लेकिन हर परफेक्ट कहानी में विलन की एंट्री तो होती ही है. बस ऐसे में एक बार फिर सेस पत्रलेखा अपनी निगेटिविटी की छड़ी घुमाएगी और विराट-सई को अलग कर देगी. जी हां, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा सेस जब सई की मुलकात होगी तो वह उसका ब्रेनवॉश करेगी.

अपनी बातों में फंसा कर पाखी सई को कहेगी कि कभी पाखी सई की और सई पाखी की जगह थी ऐसे में सई को अब समझ आ रहा होगा कि ‘दूसरी औरत’ होना कैसा लगता है. सई ये बातें सुन कर सोच में पड़ जाएगी. इसके बाद वह पाखी से कहेगी कि वह कुछ भी बोले जा रही है. सई बोलेगी कि- विराट ने जो कहा वो तुम्हें पता है, लेकिन मैंने विराट को हां नहीं कहा ये तुम्हें नहीं पता है.’ इस पर पाखी रिएक्ट कर कहेगी कि ‘तुमने ना भी तो नहीं कहा ना’. ये सुन कर एक बार फिर से सई चुप हो जाएगी. अब आने वाले एपिसोड में सई विराट को कुछ ऐसा कहेगी जिससे कि उसका दिल टूट जाएगा.

बता दें, दुश्मनों से जंग लड़ने और जीतने के बाद घायल विराट ने सई से अपने दिल की बात कह डाली थी. उस वक्त सई सुन्न हो गई थी. वह विराट की बातों का जवाब नहीं दे पा रही थी. विराट ने सई से कहा था- ‘मैं तुम्हें एक बार फिर से अपना जीवनसाथी बनाना चाहता हूं सई. मैं तुमसे फिर से शादी कर तुम्हें अपना हमसफर बनाना चाहता हूं. क्योंकि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.’

सई इस दौरान कुछ बोल नहीं पाती. हालांकि बाद में उसको रिलाइज होता है कि ‘विराट ने सब कह दिया. उसने अपने दिल की बात बता दी, लेकिन उसने मेरी नहीं सुनी.’ अब विराट को क्या मिलेगा सई से जवाब ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.

यह भी पढे –

स्किन के लिए ही नही खाने के लिए भी एलोवेरा की ये रेसिपी हैं वरदान,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *