शोभित जी नर्सिंग होम में बेचैनी से टहल रहे थे। तभी एक नर्स एक नवजात
शिशु को कपड़े में लपेटे हुए लेकर आई – ‘मुबारक हो सर! लड़की हुई
है।
शोभितजी ने बेसब्री से शिशु को देखा, टटोला और बोले – कहाँ है लड़की?
यह तो लड़का है।
नर्स झल्लाकर बोली – ‘देखिए मिस्टर, पहली बात तो यह सौ फीसदी
लड़की है! और दूसरी बात मेहरबानी करके मेरी उँगली छोड़ दीजिए।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
शोभितजी का तकियाकलाम था – ‘इससे भी बुरा हो सकता था। बात-बात में
यही कहते रहते।
एक बार का किस्सा है। पड़ोसी पीटर जब लंबे दौरे से लौटा तो पत्नी के
साथ अजनबी को सोया देख, आगबबूला हो गया। उसने पिस्तौल
निकालकर दोनों को उडा दिया। पुलिस ने उसे दोहरी हत्या के जुर्म में
गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना पर शोभित जी की प्रतिक्रिया वही थी – ‘इससे भी बुरा हो सकता
था।
लोगों ने पूछा – ‘इतना बुरा तो हो गया। इससे ज्यादा क्या बुरा हो सकता
था भला?
शोभित जी ने फरमाया – अगर पीटर एक रोज पहले दौरे से लौट आता, तो
उस अजनबी की जगह मैं मारा जाता, मैं ।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
शोभा – मेरी हेल्प करो टीना, मैं बॉस के बच्चे की माँ बनने वाली हूँ।
टीना – बाप रे! यह हुआ कैसे?
शोभा – बॉस के, ऊँचा सुनने की वजह से।
टीना – मैं समझी नहीं।
शोभा – उस रोज मैं बॉस से रिक्वेस्ट करने गई थी कि मुझे परमानेंट कर
दीजिए। और उस जबरजंग, अक्ल के कोल् ने ‘परमानेंट को ‘प्रेग्नेन्ट सुन
लिया।😜😂😂😂😛🤣