शोएब ने दीपिका कक्कड़ को नये साल 2023 पर दी एक लग्जरी कार

टीवी के सबसे फेवरेट कपल दीपिका और शोएब (Shoaib Ibrahim) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. शोएब और दीपिका की जोड़ी कमाल हैं और दोनों एक-दूसरे के लिए खुलकर प्यार जाहिर करते हैं.

नये साल की शानदार शुरुआत
नए साल की बेहतरीन शुरुआत करते हुए शुरुआत कर रहे हैं, शोएब ने अपनी प्यारी पत्नी दीपिका को एक प्यारा सा तोहफा दिया है. 31 दिसंबर 2022 को शोएब इब्राहिम ने एक लग्जरी कार के साथ फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ‘अजूनी’ (Ajooni) एक्टर पत्नी दीपिका को किस करते नजर आ रहे हैं. सफेद रंग की टी-शर्ट और क्रीम पैंट पहने शोएब हैंडसम लग रहे हैं. वहीं दीपिका लाल स्वेटर और काले रंग की जेगिंग में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

पत्नी को गिफ्ट की BMW
शोएब ने नये साल के तोहफे में दीपिका कक्कड़ को ‘बीएमडब्ल्यू एक्स 7’ कार गिफ्ट में दी है. यह एक लग्जरी गाड़ी है जिसकी भारतीय बाजार में लगभग 1.36 करोड़ कीमत बताई जाती है. लग्जरी गाड़ी को गिफ्ट में पाकर दीपिका की खुशी साफ झलक रही है.

दीपिका को डेडिकेट किया साल 2022
गाड़ी के साथ फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन दिया, “2022 वास्तव में एक बेशकीमती यात्रा रही है ….और यहां हम … आज इस भव्य जोड़ का जश्न मना रहे हैं…अपने ब्रांड न्यू ‘बीएमडब्ल्यू एक्स7’ को घर ले जा रहे हैं. यह पल आभार, खुशी और बहुत सारी खुशियों से भरा है … यह खासतौर से आपके लिए दीपिका कक्कड़…अल्हम्दुलिल्लाह हर चीज के लिए.”

शोएब की तरह दीपिका भी पति पर खूब जान छिड़कती हैं. ‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस ने जून में पति के जन्मदिन पर शानदार पार्टी दी थी. दीपिका ने शोएब के लिए एक ओपन-एयर बस में बर्थडे पार्टी दी थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इतना ही नहीं, दीपिका ने इब्राहिम को 77,000 रुपए के गुच्ची के जूते गिफ्ट किए थे.

यह भी पढे –

नारियल पानी पीने के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *